हाल में संपन्न ऑनलाइन टैलेंट हंट ऑनलाइन वार ऑफ टैलेंट के सोलो डांस और मॉडलिंग कैटेगरी में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर के चार विद्यार्थियों ने पुरस्कार जीते। एंजेल स्टार म्युज़िक और रुद्राक्ष इंटरटेनमेंट एण्ड प्रोडक्शन ने 6 जुलाई 2020 को यह प्रतियोगिता आयोजित की।
विजेताओं का चयन कुल मिला कर तीन राउंड में किया गया। इससे पहले ये वीडियो प्लेटफॉर्म पर ऑडिशन और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुए थे। अंतिम राउंड का लाइव आयोजन व्हाट्स एप कॉल पर किया गया था। प्रतियोगिता सोलो कैटेगरी में आयोजित की गई। तीन विद्यार्थी- अन्वी अरोड़ा- कक्षा 5, रक्षिता ढींगरा- कक्षा 6, और अनन्य द्विवेदी- कक्षा 9 ने ग्रुप डांस में क्रमशः दूसरा, पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया और प्रेप स्कूल की इश्वनी अरोड़ा ने मॉडलिंग कैटेगरी में दूसरा स्थान जीता।
विजेताओं का चयन कुल मिला कर तीन राउंड में किया गया। इससे पहले ये वीडियो प्लेटफॉर्म पर ऑडिशन और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुए थे। अंतिम राउंड का लाइव आयोजन व्हाट्स एप कॉल पर किया गया था। प्रतियोगिता सोलो कैटेगरी में आयोजित की गई। तीन विद्यार्थी- अन्वी अरोड़ा- कक्षा 5, रक्षिता ढींगरा- कक्षा 6, और अनन्य द्विवेदी- कक्षा 9 ने ग्रुप डांस में क्रमशः दूसरा, पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया और प्रेप स्कूल की इश्वनी अरोड़ा ने मॉडलिंग कैटेगरी में दूसरा स्थान जीता।
फैशन ब्लॉगर और मॉडल, मिस कानपुर 2018 मॉडलिंग प्रतियोगिता की जज थीं। डांस प्रतियोगिता के जज डीआईडी से मशहूर हुए रोशन सिंह थे जो दिल्ली के क्रू 7 डांस सेंटर के डांस इंस्ट्रक्टर हैं।
Comments
Post a Comment