राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेना और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को माननीय राष्ट्रपति जी का सलाम करना... मेरा अभी तक का सबसे सुंदर अनुभव था। हर कैडेट का यह सपना होता है कि वह गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हो और अपने राज्य अथवा कॉलेज का प्रतिनिधित्व करे और मुझे खुशी है कि इस साल दिल्ली से यह सुनहरा अवसर मुझे प्राप्त हुआ।
एक महीने लंबे कैंप में हमने ना सिर्फ परेड सीखी बल्कि उसके साथ-साथ कई सारी नई चीजें भी अनुभव की। इस कैंप के जरिए हर राज्यों के स्वयंसेवक से मिलने का मौका मिला और उनके राज्यों के बारे में जानकारी लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ। उनके साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत उनके राज्यों के कल्चर और भाषाओं के बारे में भी जानने-समझने का मौका मिला।
हमने 16 दिसंबर को राष्ट्रीय युवा उत्सव 2021 के समापन में हिस्सा लिया और अलग-अलग राज्यों के कल्चर के बारे में जानकारी साझा की। इस समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री किरण रिजिजू जी और श्रीमती स्मृति इरानी थीं। इसके साथ-साथ हमें हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ और उनके साथ फोटो खिंचवाने का सुनहरा अवसर मिला। समारोह के वक्त मोदी जी ने हम युवाओं को काफी प्रेरित किया और आगे बढ़ने के लिए हौसला दिया।
26 जनवरी को राजपथ पर चलते वक्त हमें हमारे माननीय राष्ट्रपति जी को सलाम करने का भी अवसर प्राप्त हुआ, जो किसी भी आम इंसान के लिए बहुत बड़ी बात है।
27 दिसंबर को हमारे खेल मंत्री जी किरण रिजिजू जी ने हमें अपने घर लंच के लिए आमंत्रित किया और वहां भी उन्होंने हमारी परेड की बहुत प्रशंसा की। 28 दिसंबर को हमें आगरा के ताजमहल को देखने का सुनहरा मौका मिला।
इन्हीं सब चीजों के साथ यह एक महीने का कैंप कैसे बीत गया किसी को पता ही नहीं चला। परेड सीखते वक्त हमें कई नई चीजें सीखने का मौका मिला। जो कि हमारे प्रशिक्षक ने हमें बताएं जिससे हम हमारी परेड को और भी सुंदर तरीके से लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकें। इस कैंप का हिस्सा होना बहुत गर्व की बात है और मुझे खुशी है कि मैंने इसमें अपना पूरा योगदान दिया। इसके लिए मैं अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य जी, टीचर इंचार्ज, सारे स्वयंसेवक और अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हर जगह मुझे हौसला दिया और आगे बढ़ने में सहयोग किया। इन सब के सहयोग के बिना इस कैंप में जाना और वहां अच्छा प्रदर्शन करना मुमकिन नहीं था। इसीलिए मैं तहेदिल से इन सब का शुक्रिया करती हूं और उम्मीद करती हूं कि आगे भी मुझे इन सब का साथ ऐसे ही मिलता रहे।
- साक्षी गंगवार
Great achievement..
ReplyDelete